कंगना को थप्पड़ मारनेवाली सीआईएसएफ महिला आरक्षक निलंबित

  
Last Updated:  June 7, 2024 " 08:04 pm"

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर घटित हुई थी ये घटना।

चंडीगढ़ : मंडी से लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बनी अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारनेवाली सीआईएसएफ की महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सीआईएसएफ के डीजी ने घटना की जांच के भी निर्देश दिए हैं।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर घटित हुई घटना।

नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला आरक्षक कुलविंदर कौर ने उस समय थप्पड़ मार दिया जब वे नई दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ विमानतल पहुंची थी। एकाएक हुई इस घटना से विमानतल पर सनसनी फ़ैल गई थी।

इसलिए मारा थप्पड़ :-

कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला कर्मी कुलविंदर कौर का कहना था कि कंगना ने पिछले दिनों किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं से को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उस आंदोलन में मेरी मां भी शामिल थी। कंगना के बयान से मेरी भावनाएं आहत हुई थी, उसी का बदला लेने के लिए मैंने कंगना को थप्पड़ मारा।

यह पंजाब में बढ़ते उग्रवाद का उदाहरण।

उधर कंगना ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि यह पंजाब में बढ़ते उग्रवाद का परिचायक है। हालांकि वे पूरीतरह सुरक्षित हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *