देवास में कांग्रेस के ‘घर चलो, घर- घर चलो’ अभियान का कमलनाथ 1 फरवरी को करेंगे शुभारंभ

  
Last Updated:  January 30, 2022 " 06:39 pm"

देवास : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 1 फरवरी को सुबह 10:30 बजे भोपाल रोड स्थित मिलाप गार्डन में ‘कांग्रेस के घर चलो, घर-घर चलो अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि घर चलो घर-घर चलो अभियान का मकसद लोगों को यह बताना है कि उन्होंने 2018 में कांग्रेस को वोट देकर भारतीय जनता पार्टी की 15 वर्षों की सरकार के दौरान प्रदेश को बलात्कार में नंबर एक के कलंक से मुक्ति दिलाने की उम्मीद की थी, रोजगार के लिए भटकते युवाओं को सुरक्षित भविष्य देने की कल्पना की थी ,कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहे किसानों को कर्ज से उबारने का सपना देखा था। उनका काग्रेस के पक्ष में मतदान प्रदेश में व्याप्त जंगल राज से आजादी की लड़ाई थी। मध्यप्रदेश में सही सरकार और नई सरकार की कोशिश थी कांग्रेस ने आपकी उम्मीदों के अनुरूप एक नया मध्यप्रदेश बनाने का सपना बुना था, एक ऐसा मध्यप्रदेश जहां युवाओं के पास रोजगार हो, जहां किसान कर्ज के बोझ से दबा न हो, जहां बेटियां घर से निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस ना करें। जहां गुंडे और माफिया के लिए कोई जगह नहीं हो, जहां बुनियादी मिलें और हर आदमी खुशहाल हो लेकिन आप की चुनी हुई सरकार को धन बल से गिरा दिया गया । काग्रेस आप सभी से अनुरोध करती है कि हम सब पुनः एकजुट होकर मध्यप्रदेश में पनप रहे जंगल राज के खिलाफ आवाज उठाएं और प्रदेश के नव निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए घरों से बाहर निकले। कांग्रेस के घर चलो, घर- घर चलो अभियान को सफल बनाएं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *