नई दिल्ली : भारत विरोधी रुख के लिए कुख्यात कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 9 साल के शासन के बाद इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। पार्टी में आंतरिक असंतोष और लोकप्रियता में कमीं आने के कारण ट्रूडो को इस्तीफा देना पड़ा। ट्रूडो ने कहा कि लिबरल पार्टी द्वारा उत्तराधिकारी चुने जाने के बाद वह पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं। ट्रूडो ने यह भी कहा कि उन्होंने गवर्नर जनरल मैरी साइमन से 24 मार्च तक संसद को स्थगित करने के लिए कहा, और उन्होंने अनुरोध स्वीकार कर लिया। ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री थे। इसी के साथ लिबरल पार्टी में नए नेता की खोज भी शुरू हो गई है। ट्रूडो के इस्तीफे से कनाडा में इसी साल चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है।
Facebook Comments