इंदौर : एरोड्रम थाने में अम्बिकापुरी एक्सटेंशन निवासी राजेश खत्री पिता रामप्रकाश खत्री ने नामदेव दास त्यागी ऊर्फ कम्प्युटर बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। यह एफआईआर मारपीट और जान से मारने का प्रयास करने को लेकर दर्ज करायी गई है। बताया गया कि राजेश खत्री और उनके आस-पास के निवासियों ने कम्प्युटर बाबा से उनके अम्बिकापुरी एक्सटेंशन स्थित आश्रम में अनैतिक गतिविधियां रोकने एवं अवैध कब्जा हटाने का कहा गया था। मोहल्ले के 40-50 लोगों ने कम्प्युटर बाबा के विरूद्ध इस संबंध में नगर निगम में शिकायत की थी।
पुलिस को राजेश खत्री ने बताया कि वह एक से ड़ेढ़ माह पूर्व कम्प्युटर बाबा से मिलने गए थे। और बाबा से उनके आश्रम में हो रही अनैतिक गतिविधियों को रोकने को कहा था। इस पर कंप्यूटर बाबा भड़क गए और जोर-जोर से चिल्लाकर अपशब्द कहने लगे। उसी दिन रात्रि करीब 10 बजे कंप्यूटर बाबा और उनके साथियों ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। मेरे साथी मुकेश दुबे एवं सुभाष शर्मा जी ने बीच-बचाव किया। फरियादी राजेश खत्री ने बताया कि मैं डर गया था। इस कारण से घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में नहीं कर पाया था लेकिन जब मैंने अखबार में समाचार पड़ा कि बाबा के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट दर्ज हो रही है। इसलिए मैंने हिम्मत करके मेरे साथ पूर्व में हुई घटना की रिपोर्ट अपने साथी मुकेश एवं सुभाष के साथ की है।
कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ एरोड्रम थाने में और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज
Last Updated: November 15, 2020 " 01:16 am"
Facebook Comments