इंदौर : कोरोना संक्रमण में आई तेजी अभी भी बरकरार है। हालांकि सोमवार को टेस्टिंग कम होने से संक्रमण के मामले 150 सौ से कम रहे लेकिन ग्रोथ रेट देखा जाए तो साढ़े सात फीसदी से ज्यादा रहा। पेंडिंग मामलों में भी पुनः इजाफा हो गया।सोमवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 1 मौत की पुष्टि की गई।।
142 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि।
सोमवार को 2406 सैम्पल लिए गए। 1856 की टेस्टिंग की गई। 1704 सैम्पल निगेटिव पाए गए जबकि 142 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 7 रिपीट पॉजिटिव मिले। 3 सैम्पल जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।
आज दिनांक तक कि बात करें तो 180864 सैम्पलों की जांच अब तक की गई है। इनमें से 10191 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। हालांकि 65 फीसदी मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
1 और मरीज की संक्रमण से मौत।
सोमवार को एक और मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 345 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसे मृत्यु दर में आंका जाए तो 3.39 फीसदी मरीजों की मौत कोरोना से संक्रमण से हुई है। हालांकि राष्ट्रीय मृत्यु दर से यह औसत ज्यादा है। राष्ट्रीय औसत 2 फीसदी से कम है।
65 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
सोमवार को 65 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अभी तक 6683 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं। अर्थात 65 फीसदी से ज्यादा मरीज रिकवर हो चुके हैं। 3163 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।
पेंडिंग मामलों में हुई बढ़ोतरी।
बीते दो- तीन दिनों में सैंपलिंग के मुकाबले टेस्टिंग की संख्या ज्यादा होने से बैकलॉग मामले कम हो गए थे। लेकिन सोमवार को 550 सैम्पल बिना जांच के रह गए। पुराने बैकलॉग 924 सैम्पल्स को इसमें मिला दिया जाए तो कुल 1474 सैम्पल पेंडिंग हो गए हैं।