इंदौर : पशुपतिनाथ पोरवाल सोशल ग्रुप द्वारा लगातार पांचवें वर्ष सामूहिक करवाचौथ पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज की महिलाओं के साथ अन्य महिलाओं ने भी पूजन के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग न करने का संकल्प लिया। आयोजन में 400 से अधिक परिवार शामिल हुए। सभी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भी इंदौर को फिर से नंबर एक बनाने का संकल्प लिया और दूसरों को लेकर जागरूकता बरतने की अपील की।
आयोजन समन्वयक दिनेश गुप्ता के अनुसार सामूहिक पूजन गुरुवार को दस्तूर गार्डन में हुआ। मुख्य अतिथि एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल थीं। पूजन के अलावा बेस्ट डेकोरेटिव थाली, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस आदि स्पर्धाएं भी हुईं। आयोजन में आए सभी लोगों को कपड़े की थैलियां वितरित की गईं। महेश गुप्ता, लोकेश घाटिया, अरविंद मुजावदिया, अनिल पोरवाल आदि वरिष्ठ समाजजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
करवा चौथ पूजन के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ
Last Updated: October 18, 2019 " 10:30 am"
Facebook Comments