इंदौर : सोमवार दोपहर 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया नगर निगम के जनकार्य विभाग का अधिकारी विजय सक्सेना करोड़ो का आसामी निकला है । उसके केबिन के लाकर से 10 लाख 68 हजार रुपए बरामद हुए थे। जांच- पड़ताल में लोकायुक्त पुलिस टीम को इसकी 10 से अधिक प्रॉपर्टी भी मिली है। वही विजय सक्सेना के साथ पकड़ाई क्लर्क हिमानी वैद्य के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें रिश्वत के खेल का हिसाब- किताब दर्ज है। बताया जाता है कि डायरी के अनुसार प्रत्येक बिल को पास करने के बदले 3 फीसदी राशि ली जाती थी। इसमें बड़ा हिस्सा निगम के बड़े अधिकारियों को भी जाता था। फिलहाल लोकायुक्त की जांच चल रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।
Facebook Comments