इंदौर : रंगपंचमी पर पिता – पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना घटित हो गई। नराधम बेटे ने पिता को पीट – पीट कर मौत के घाट उतार दिया । मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के जेल रोड का है। सुनील पिता पिराजी नामक 60 वर्षीय बुजुर्ग से किसी बात को लेकर हुए विवाद में बेटे हितेश ने उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा की वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य परिजन उन्हें एमवाय अस्पताल लेकर गए जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । सूचना मिलने पर पहुंची एमजी रोड पुलिस ने मृतक सुनील के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया। प्रकरण दर्ज कर हत्यारे बेटे हितेश की तलाश की जा रही है।
Facebook Comments