इंदौर : कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं ने दबाव बनाकर उनके खिलाफ मुकदमा कायम करवाया है। यह बदले की राजनीति और नफरत फैलाने का उदाहरण है।
डॉ. उत्तम यादव ने एफआईआर से किया था इनकार।
विधायक जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा कि निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उत्तम यादव, जिनसे उनकी नोकझोक हुई थी, ने खुद एफआईआर दर्ज करवाने से मना किया था, बाद में बीजेपी नेताओं ने उनपर प्रेशर बनाकर केस दर्ज करवाया। डॉ. यादव ने किन बीजेपी नेताओं से बातचीत की थी, कॉल डिटेल निककलकर इसकी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस करेगी आंदोलन।
विधायक जीतू पटवारी ने शासन- प्रशास को चेतावनी दी है कि अब विधायकों के खिलाफ कायमी की गई तो कांग्रेस जंगी प्रदर्शन करेगी।
Facebook Comments