कांग्रेस ने कभी पेट्रोल – डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध नहीं किया

  
Last Updated:  November 11, 2023 " 01:06 am"

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर कांग्रेस का पलटवार ।

इंदौर : विधानसभा चुनाव को लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत ठहराते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में किए गए कार्यों का ब्योरा रखा, वहीं कांग्रेस के कार्यकाल में भष्टाचार व प्रदेश की स्थिति दयनीय होने का आरोप लगाया था। उनके आरोप तथ्यहीन और गलत हैं। सपरा ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने इंदौर में एक बड़ा झूठ बोला है, कि कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने पेट्रोल – डीजल को जीएसटी काउंसिल के तहत लाने का विरोध किया है। ऐसा कोई भी प्रस्ताव आज तक सरकार की तरफ से जीएसटी काउंसिल में आया ही नहीं है। हमारे नेताओं ने तो मांग की है कि पेट्रोल और डीजल के रेट जीएसटी के तहत लाना चाहिए ताकि उनके दाम कम हो सकें।

सपरा ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से सवाल पूछना चाहता हूं कि जब उन्होंने नोटबंदी की,जमीन अधिग्रहण बिल लाया, किसानों के काले कानून लाए तो क्या कांग्रेस से पूछा था..? फिर झूठे आरोप कांग्रेस पर क्यों लगाए जा रहे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *