कांग्रेस ने कमलनाथ के बयान को लेकर पेश की सफाई, बीजेपी पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का लगाया आरोप

  
Last Updated:  October 20, 2020 " 07:31 am"

इंदौर : पूर्व सीएम कमलनाथ के मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए अशालीन बयान पर मचे घमासान के बाद कांग्रेस ने सफाई पेश करने के साथ बीजेपी पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। सोमवार को इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के जरिए विधायक जीतू पटवारी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने ये जताने का प्रयास किया कि कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को लेकर जो कहा उसका भावार्थ वो नहीं था जो बीजेपी बता रही है। बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने और बात का बतंगड़ बनाने में बीजेडी को महारथ हासिल है।

शिवराज के राज में बढ़े महिलाओं पर अत्याचार।

पटवारी और बाकलीवाल ने एनसीआरबी के आंकड़ों के हवाले से कहा कि शिव राज में महिलाओं व दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह जनता का ध्यान भटकाने के लिए बेवजह की बातों को उछाल रही है।

20 मौतों के बाद जागी सरकार।

पटवारी ने आरोप लगाया कि उज्जैन में जहरीली शराब कांड में 20 लोगों की मौत के तीन दिन बाद सरकार जागी। प्रदेश में कानून- व्यवस्था चरमराई हुई है। कोरोना महामारी से निपटने में शिवराज सरकार विफल रही है।बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा लोगों के सामने आ चुका है।

सवालों के गोलमाल जवाब देते रहे पटवारी।

जीतू पटवारी से कमलनाथ, अजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा की बदजुबानी को लेकर सीधे सवाल किए गए पर वे गोलमाल जवाब देकर बचने का प्रयास करते रहे। उनका दावा था कि भाषा का स्तर बीजेपी ने गिराया। कांग्रेस ने तो पलटवार किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *