इंदौर जिले में शुरू किए गए 51 फीवर क्लीनिक, सर्दी, बुखार के इलाज के साथ होगी कोरोना की जांच

  
Last Updated:  January 5, 2022 " 04:49 pm"

इंदौर : कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए इंदौर जिले में सर्दी, खांसी और बुखार के इलाज के लिए 51 फीवर क्लीनिक स्थापित किए गए हैं। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि सर्दी, खांसी और बुखार आने पर तुरंत इन फीवर क्लीनिक्स पर पहुंचकर अपना परीक्षण और इलाज करवाएं। यहां मरीजों की आवश्यकतानुसार कोरोना की जांच भी की जाएगी।

यहां संचालित किए जा रहे हैं फीवर क्लीनिक।

फीवर क्लीनिक प्रेमकुमारी देवी हॉस्पिटल, शिवाजी नगर यूपीएचसी, निरंजनपुर यूपीएचसी, खजराना यूपीएचसी, बड़ी ग्वालटोली, जूनी इंदौर  डिस्पेंसरी, शिवकांत नगर यूपीएचसी, भंवरकुआ डिस्पेंसरी, पीएचसी बिचौली हप्सी, मल्हारगंज पॉलीक्लिनिक, सीएचसी बाणगंगा, यूपीएचसी भमोरी, सुभाष नगर यूपीएचसी, अरण्‍य डिस्पेंसरी यूपीएचसी, मांगीलाल चुरिया हॉस्पिटल, राजेन्द्र नगर पीएचसी, सुदामा नगर यूपीएचसी, एमओजी लाइन डिस्पेंसरी, भमोरी यूपीएचसी, निहालपुर मंडी, लोकमान्य नगर, यूपीएचसी मूसाखेड़ी, डिस्ट्रीक हॉस्पिटल, एमटीएच, सीएचसी मानपुर, पीएचसी भागौरा, पीएचसी हासलपुर, पीएचसी कोदरिया, पीएचसी सिमरोल, पीएचसी गवली पलासिया, पीएचसी हरसोला, सीएचसी देपालपुर, सीएचसी बेटमा, पीएचसी अटाहेडा, पीएचसी धन्नड, पीएचसी गौतमपुरा, पीएचसी जलोदिया ज्ञान, पीएचसी पलासिया पार, पीएचसी हातोद, पीएचसी पिवडाय, पीएचसी कम्पेल, पीएचसी तिल्लौरखुर्द, सीएचसी सांवेर, पीएचसी डकाच्या, पीएचसी चंद्रावतीगंज, पीएचसी शिप्रा, पीएचसी कुडाना, पीएचसी पालिया, सिविल हॉस्पिटल महू, यूपीएचसी कनाड़िया एवं राऊ में संचालित किए जा रहे हैं। इसके लिये प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *