इंदौर : नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर नवरात्रि महोत्सव का समापन रविवार को दोपहर कन्या पूजन एवं कन्या भोज के साथ हुआ। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, संयोजक बी.के. गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि नवरात्रि में अब तक मातारानी के प्रतिदिन दो श्रृंगार के हिसाब से 18 श्रृंगार मंदिर के पुजारी पं. हरिशंकर शास्त्री के निर्देशन में हो चुके हैं। रविवार को नवमी पर भी मां जगदम्बे का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। मंदिर पर पहले दिन से प्रतिदिन सुबह यज्ञ-हवन अनुष्ठान भी जारी है। इसमें भक्तों द्वारा मातारानी से समूचे विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की जा रही है। भक्तों के लिए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का प्रयोग करने की अनिवार्यता भी पहले दिन से लागू है।