बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन हुए शामिल ।
इंदौर : सामाजिक संस्था अभ्यास मंडल ने कान्ह सरस्वती नदी पुनर्जीवन की मांग को लेकर रविवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कृष्णपुरा छत्री पर धरना आंदोलन किया। धरने में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने कहा कि गत 10 वर्षो से कान्ह, सरस्वती पुनर्जीवन अभियान के माध्यम से शहर के मध्य स्थित नदियों के कायाकल्प हेतु जनजागरण किया जा रहा है। अभ्यास मंडल द्वारा बीते वर्षों में कई बार जिलाधीश, नगर निगम आयुक्त,महापौर,सांसद एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए गए किंतु उसका कोई हल नहीं निकला,इसलिए मजबूर होकर धरना आंदोलन करना पड़ा।
शिवाजी मोहिते ने कहा कि नगर निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हजारों करोड़ों रुपए नदी सफाई के नाम पर खर्च किए गए ,परंतु नदी साफ नहीं हुई,यदि नदी को जलप्रवाहित होने योग्य बनाने का प्रयास होता तो हर वर्ष सफाई पर किए गए व्यय से एक चौथाई राशि में नदी पुनर्जीवित हो जाती।
सुरेश उपाध्याय ने कहा कि नगर के मध्य लगभग 4 किलोमीटर लबाई में सौंदर्यीकरण के नाम पर जो कार्य किए गए है,उसका लाभ नागरिकों को नहीं मिल रहा है जो नदी के बहाव में बाधा है । इस कार्य में किया गया खर्च अनुपयोगी होकर नदी के स्वरूप को बाधित कर रहा है।
नूर मोहमद कुरेशी ने कहा कि इंदौर शहर के ड्रेनेज हेतु बार बार योजनाएं बनी जिनके माध्यम से करोड़ों रुपए खर्च किए,किंतु कभी भी मूल योजना को मूर्त रूप नही दिया गया,इस कारण समस्या बनी हुई है। ड्रेनेज ओवरफ्लो होकर नदी को दूषित करता है। नाला टेपिंग के नाम से किए गए कार्य इसका उदाहरण है।
सुरेश उपाध्याय ने कहा कि नदियों में हमेशा जल प्रवाह बना रहे इस हेतु विशेषज्ञों की समिति बनाकर योग्य कार्य योजना को मूर्त रूप देने पर ध्यान दिया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक सुंदर जीने योग्य शहर विरासत में दे सके।
धरना आंदोलन में आईएएस पाल,डॉ.पल्लवी आढाव,एनके उपाध्याय,मुकुंद कुलकर्णी, गोतम कोठारी, मुकेश चौहान ,दीप्ति गौर,प्रवीण जोशी,प्रीतमलाल दुआ,पीसी शर्मा,अशोक कोठारी, मनोहर दलाल, मुरली खंडेलवाल,अभिनव धनोतकर,किशन सोमानी, आलोक खरे, मालासिंह ठाकुर, , सुनील मकोड़े अशोक बड़जात्या, डॉ. रजनी भंडारी खुर्शीद मंसूरी,शफी शेख, प्रकाश हिंदुस्तानी, एडवोकेट मनोहर दलाल, मुरली खंडेलवाल, पराग जटाले,परवेज खान अशोक मित्तल, शरद सोमपुरकर, डॉ. मनीषा गौर, सुरेश मिश्रा,प्रदीप नवीन, हरेराम वाजपेई, किशोर गंधे,बुरहानुदीन शकरूवाला स्वप्निल व्यास, शरद सोमपुरकर आदि शामिल हुए।