ब्रजेश्वरी एक्सटेंशन के एक घर में हुई थी लाखों के जेवरात की चोरी।
तिलक नगर पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा।
इंदौर : ब्रजेश्वरी एक्सटेंशन के एक घर में हुई लाखों की ज्वेलरी चोरी की वारदात का तिलक नगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घर पर काम करने वाली महिला और अपचारी बेटी ने ही चोरी को अंजाम दिया था। शातिर महिला, उसकी अपचारी बेटी और साथी पुरुष आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।सीसीटीव्ही फुटेज एवं मोबाइल स्टेटस के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई थी। आरोपियों से ज्वेलरी एवं घड़ियां सहित करीब 14 लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया है।
ये था पूरा मामला :-
पुलिस थाना तिलक नगर पर दिनांक 29.01.2025 को फरियादी अजय शुक्ला ने बताया कि वह ब्रजेश्वरी एक्सटेंशन रहते हैं एवं आर्किटेक्चर का काम करते हैं। उनके घर पर रखी ज्वेलरी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है जिस पर थाना तिलक नगर पर अपराध पंजीकृत कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान यह तथ्य आए की उनके यहां एक बालिका काम करने आती है जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त कर बालिका से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उसने अपराध करना स्वीकार किया और चोरी की गई ज्वेलरी उसकी मां माधुरी को देना बताया जिस पर मां माधुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई एवं चोरी का माल सोने की चेन, मंगलसूत्र, जोड़ी टॉप्स, पेंडल, ब्रेसलेट एवं घड़ी आदि जब्त किए गए। मां के द्वारा चोरी की चूड़ियां चंदा सिंह निवासी नंदा नगर को देना बताया। उसे गिरफ्तार कर उससे भी सोने की 04 चूड़ियां एवं 02 कड़े बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के नाम चंदा सिंह उम्र 34 साल निवासी नंदा नगर इंदौर,माधुरी सिंह निवासी महाराष्ट्र हाल मुकाम न्यू एकता नगर इंदौर व अपचारी बालिका होना बताए गए।