इंदौर : कालानी समूह पर एक किसान ने 22 करोड़ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मामला ग्राम कनाडिया के किसान नरेंद्र कलोता का है। ग्राम कनाडिया की सर्वे नंबर 620 व 809 कुल रकबा 5.698 एकड़ का सौदा कालानी ग्रुप की कंपनी मेसर्स नेक्स्ट होरीजन प्रॉपर्टी द्वारा दिनांक 9/11/2022 को 8 करोड़ रु एकड़ के मान से कुल सौदा 45 करोड़ 58 लाख 40 हजार रु. में किया था। सौदा चिट्ठी के कुछ दिन बाद दिनांक 21/04/2023 को विनायक कालानी और योगेश गोस्वामी किसान नरेंद्र कलोता के पास आकर बोले की रजिस्टार ऑफिस में एग्रीमेंट गाइड लाइन का दिखाना पड़ेगा इसलिए एक एग्रीमेंट गाइड लाइन के भाव का कर दो जिससे हमको इनकम टेक्स भी ज्यादा नहीं लगेगा और हमारे 5 करोड़ रु इनकम टैक्स के बच जाएंगे। इस तरह किसान के साथ छल कपट कर कालानी ग्रुप ने उक्त सौदे का एक और एग्रीमेंट बाइस करोड़ नब्बे लाख बीस हजार रु का कर लिया।अब कालानी ग्रुप किसान से कालानी ग्रुप 22 करोड़ 90 लाख 20 हजार रुपए में ही पूरी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहा है और किसान को 22 करोड़ 50 लाख की चपत लगाने की कोशिश की जा रही है। किसान ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर पुलिस कमिश्नर को की थी, जिसकी जांच एसीपी कुंदन मंडलोई कर रहे हैं, हालांकि अब तक कालानी ग्रुप पर एफआईआर नही की गई है।
कालानी समूह पर जमीन के सौदे में साढ़े 22 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप
Last Updated: April 7, 2024 " 04:36 pm"
Facebook Comments