इन्दौर : छोटी ग्वालटोली पुलिस ने 12 मई को किबे कंपाउंड में हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर पहले संयोगितागंज थाने में बीती 15 मई को कायमी की गई थी। बाद में घटनास्थल छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का होने से मामला छोटी ग्वालटोली पुलिस को सौंप दिया गया। मृतक की शिनाख्त मनोहर पिता बाबूराव उम्र 60 वर्ष निवासी किबे कंपाउंड के रूप में हुई। पीएम रिपोर्ट में मनोहर उर्फ मुन्ना की मौत, मारपीट से आई चोटों से होना बताया गया था।
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने कर पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 99/2024 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया।
आरोपी की तलाश के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 12.05.2024 की रात जिस व्यक्ति ने मनोहर पिता बाबूराव के साथ मारपीट की थी, वह व्यक्ति सिटी बस स्टाप हनुमान मंदिर के पीछे मधुमिलन चौराहा पर फुटपाथ पर खडा है। मुखबीर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम करण उर्फ सचिन पीतडे उम्र 39 साल निवासी 112/2 वल्लभ नगर इंदौर हाल पता मधुमिलन चौराहा फुटपाथ इंदौर होना बताया। उसने हत्याकांड को अंजाम देना भी स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।