मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 16 मोबाइल जब्त

  
Last Updated:  March 11, 2021 " 04:45 am"

इंदौर : राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले गिरोह के चार सदस्य क्राइम ब्रांच इंदौर और छोटी ग्वालटोली पुलिस की सँयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए हैं। आरोपियों के कब्जे से 16 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरोह का सरगना लूटे गए मोबाइल अपने साथियों के मार्फ़त देहाती इलाकों में बेच देता था।
पकड़े गए बदमाश अहाते के आसपास घूमने वाले नशाखोरों को बातों में उलझा कर मोबाइल छीन लेते थे।

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम।

क्राइम ब्रांच इंदौर ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए 04 आरोपियों को धर-,दबोचा। पकड़े गये आरेपियों के नाम 1. वीरेन्द्र उर्फ विजय राजावत पिता जगदीश राजावत निवासी आजादनगर इंदौर 2. आकाश सक्सेना पिता राजू सक्सेना निवासी मालवीय नगर इंदौर 3. वीरेन्द्र उर्फ मनोहर पिता कल्याण सिंह चौहान निवासी छोटी ग्वालटोली और 4. आयुष उर्फ भय्यू निवासी मूसाखेडी आजादनगर इंदौर हैं । आरोपी वीरेन्द्र राजावत गिरोह का सरगना है जो सुनसान इलाकों में विचरण करते हुए अथवा राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेता था। कई बार ज्यादा नशे में शराब अहाता के आसपास घूमने वाले लोगों को बातों में उलझा कर उनके भी मोबाईल फोन गायब कर देता था। आरोपी कई माह से इस प्रकार मोबाइल लूटकर खरीदने बेचने की गतिविधियों में संलिप्त है।
आरोपी वीरेन्द्र राजावत इस प्रकार के मोबाइल फोन को सस्ते दामों में अपने अन्य साथियों को बेच देता था। आरोपी आयुष एवं वीरेन्द्र चौहान इससे सस्ते दामों में मोबाईल खरीदकर अपने देहाती क्षेत्रों के गांवो में बेच देते थे।
चारों आरोपियों को पकड़कर 16 मोबाईल फोन बरामद किये हैं जिसमें कई महँगी कीमतों के एंड्रॉइड मोबाइल फोन हैं। धारा 401 भादवि के तहत थाना छोटी ग्वालटोली में मुकदमा कायम किया गया है तथा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *