किसान आंदोलन में हिंसा के बाद ट्वीटर ने 550 अकाउंट्स किए सस्पेंड

  
Last Updated:  January 28, 2021 " 10:42 pm"

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन में हिंसा के बाद ट्विटर ने 550 से ज्यादा अकाउंट सस्पेंड कर दिए हैं। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिसमें हिंसा के साथ जबरदस्त उपद्रव हुआ था। ट्विटर प्रवक्ता के हवाले से जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उन ट्वीट्स को फ्लैग भी किया है, जिन्होंने ट्विटर की नीतियों का उल्लंघन किया है। ट्विटर प्रवक्ता ने कहा, हमने उन लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जो हमारी सेवाओं के जरिए हिंसा, गालियां और धमकियां देते हैं। इन लोगों के ट्वीट्स के जरिए ऑफलाइन हिंसा फैलने की आशंका रहती है। जो हमारे ट्रेंड्स नियमों के खिलाफ है।

सोशल मीडिया के प्रवक्ता ने ANI से कहा कि तकनीक के प्रयोग और मानवीय समीक्षा के आधार पर हमने बड़े पैमाने पर काम किया और सैकड़ों अकाउंट्स और ट्वीट्स के खिलाफ एक्शन लिया है, जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करते हैं। 550 अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया है, जो स्पैम के तौर पर प्लेटफॉर्म का गलत उपयोग कर रहे थे। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने उन ट्वीट्स को लेवल किया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं। ट्विटर प्रवक्ता ने कहा कि हम स्थिति पर लगातार निगाह रखे हुए हैं और सतर्क हैं। अगर किसी को भी प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का कुछ संदिग्ध और नियमों के खिलाफ दिखता है, तो उसे रिपोर्ट करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *