इंदौर: यूपी के प्रयागराज में चल रहे भक्ति और अध्यात्म के महाकुंभ का हिस्सा बनकर पुण्यलाभ लेने का अवसर इंदौर के पत्रकारों को भी मिलने जा रहा है। स्टेट प्रेस क्लब और इंदौर प्रेस क्लब की पहल पर मप्र सरकार ने अपने जनसंपर्क विभाग के जरिये पत्रकारों के लिए कुम्भ यात्रा का इंतजाम किया है।
गुरुवार दोपहर करीब 80 पत्रकारों के अध्ययन दल को कलेक्टर लोकेश जाटव ने हरी झंडी दिखाकर एआईसीटीएसएल परिसर से रवाना किया। यात्रा के लिए एआईसीटीएसएल ने ही 2 बसें उपलब्ध कराई हैं। पत्रकारों के दल को मंगलकामनाओं के साथ विदा करने के लिए इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महासचिव नवनीत शुक्ला, स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शुभचिंतक मौजूद रहे। पत्रकारों का दल प्रयागराज पहुंचने के बाद संगम तट पर गंगा में डुबकी लगाएगा और कुम्भ का अवलोकन करेगा। 24 फरवरी को पत्रकार दल इंदौर लौट आएगा।
आपको बता दें कि कुम्भ के खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। महाशिवरात्रि पर 4 मार्च को इसका समापन हो जाएगा।
कुम्भ का पुण्यलाभ लेने प्रयागराज रवाना हुआ पत्रकारों का दल
Last Updated: February 21, 2019 " 10:36 am"
Facebook Comments