भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के महासचिव चुने जाने पर किया सम्मान।
अपर पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया और मप्र ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी अतिथि के बतौर रहे मौजूद।
इंदौर। इंदौर प्रदेश की आर्थिक ही नहीं बल्कि खेलों की भी राजधानी है। तमाम खेल संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर एक बेहतर और सुविधायुक्त खेल का माहौल तैयार कर रखा है। यह भविष्य के खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा अवसर जैसा है। बास्केटबॉल की नई पौध इंदौर में तैयार हो रही है, जो आने वाले दिनों में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
यह बात भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के नवनिर्वाचित महासचिव कुलविंदर सिंह गिल ने कही। वे इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित अपने सम्मान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बोल रहे थे।
बता दें कि बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलविंदर गिल को भारतीय बास्केटबॉल महासंघ में पिछले दिनों ही महासचिव की जिम्मेदारी प्राप्त हुई है। इंदौर को मिले इस गौरव के चलते इंदौर प्रेस क्लब और विभिन्न खेल संगठनों ने रविवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में कुलविंदर गिल को सम्मानित किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ खेल प्रशासक ओम सोनी, अपर पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया भी विशेष रूप से मौजूद थे।
गिल के नेतृत्व में बास्केटबॉल को नई ऊंचाई मिलेगी।
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि जब किसी खेल संगठन की कमान खिलाड़ी के हाथ में होती है, तब उस खेल और खिलाड़ियों का उत्थान होना तय है। बास्केट बॉल महासंघ के महासचिव पद पर निर्वाचित होकर गिल ने इंदौर का नाम पूरे देश में रोशन किया है। उनके नेतृत्व में बास्केटबॉल को नई ऊंचाई मिलेगी।
कुलविंदर को मिली बड़ी जिम्मेदारी से इंदौर गौरवांवित।
मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने कहा कि कुलविंदर गिल को मिली नई जिम्मेदारी से इंदौर गौरवान्वित हुआ है। एक खिलाड़ी का अपने खेल संगठन में उच्च पद पर पहुंचना उसकी काबिलियत का परिचायक है। इसका लाभ इंदौर और प्रदेश के नवोदित खिलाडिय़ों को निश्चित रूप से मिलेगा।ओम सोनी ने इंदौर प्रेस क्लब को इस आयोजन के लिए साधुवाद भी दिया।
गिल की अगुवाई में आएगा बास्केटबॉल में निखार।
अपर पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया ने कहा कि कुलविंदर गिल के नेतृत्व में बास्केटबॉल खेल में निखार आएगा। हमें उम्मीद है कि इंदौर और प्रदेश के बास्केटबॉल खिलाडिय़ों का भविष्य उन्नत होगा।
कुलविंदर गिल को तमाम खेल संगठनों और मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। समारोह में किशोर शुक्ला, देवकीनंदन सिलावट, साजिद लोदी, गिरधर नागर, संजय अटवाल, रुस्तम नानावटी, वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी, सुभाष सातालकर, राजू घोलप, विभूति शर्मा, रवि तिवारी, सुनील जोशी, अनिल त्यागी, किरण वाईकर,राजेंद्र कोपरगांवकर, राहुल शेवगांवकर, नरेंद्र जोशी, मुकेश तिवारी, डॉ. अर्पण जैन, अजय सारडा, मदन दुबे, अरविंद रघुवंशी, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी, प्रवीण बरनाले, राहुल वावीकर, श्याम कामले, मनसुख परमार, सरिता काला, महेंद्र राठौर सहित मीडिया के कई साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने किया।