इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट को सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 में गरीब, किसान, महिला और युवा सशक्तिकरण के लिये समुचित प्रावधान किये गये हैं।
मंत्री सिलावट ने कहा है कि बजट में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान हुआ है। 12 लाख रुपये तक की सालाना सैलरी वालों को अब कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना होगा। यानी हर महीने एक लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री हो गई है। वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर में बड़ी राहत दी है। पीएम स्वनिधि स्कीम को बढ़ाया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है। स्टार्टअप के लिये लोन गारंटी शुल्क कम करने की घोषणा की गई है। इसी तरह सभी वर्गों के कल्याण के लिये बजट में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय हुए है। यह बजट नागरिकों के विकास को बढ़ावा देने और उन्हें विकास में भागीदार बनाने के लिए मजबूत नींव रखता है।
मंत्री तुलसी सिलावट ने देश की महिला वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को ऐतिहासिक रूप से 8वीं बार बजट प्रस्तुत करने के लिये बधाई देते हुए बजट का स्वागत किया है।
केंद्रीय बजट सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी है ; सिलावट
Last Updated: February 2, 2025 " 02:17 am"
Facebook Comments