महापौर श्रीमती गौड़ ने माना आभार , दी बधाई । सभी जनप्रतिनिधियों का भी आभार मानते हुए दी उनको भी दी बधाई । दिल्ली / इंदौर भारत सरकार द्वारा करवाये गए सर्वेक्षण में इंदौर शहर को खुले में सोच से मुक्त शहर घोषित किया है केंद्र सरकार ने इंदौर शहर को खुले में सोच मुक्त घोषित कर दिया है महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ जी ने इसके लिये नगर निगम की पूरी टीम , सभी एनजीओ के साथ सभी संग़ठन जिन्होंने इसमें लगातार मेहनत की सभी को बधाई दी है साथ ही इंदौर की जनता को धन्यवाद् देने के साथ ही बधाई दी साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त किया है
Facebook Comments