इंदौर : भारत सरकार ने दाल मिलों को 2.50 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त उडद आयात करने की अनुमति दे दी है। ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपी, मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में अतिवृष्टि के कारण उडद की फसल खराब होने से उत्पादन में कमीं आ गई है। इस बात को देखते हुए एसोसिएशन ने उडद आयात करने के लिए दाल मिलों को लाइसेंस जारी करने का आग्रह किया था।
दाल मिल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल सुरेका व सुभाष गुप्ता और सचिव दिनेश अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को एसोसिएशन की ओर से पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था। उन्हें बताया गया था कि उडद का आयात करने से दाल मिलों को सुचारू रूप से चलाए जाने में मदद मिलेगी। वहीं आम उपभोक्ताओं को भी दाल आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
दाल मिल एसो. के पदाधिकारियों के मुताबिक सरकार ने उनके अनुरोध को मान्य करते हुए 2.50 लाख टन उड़द आयात करने की अनुमति दे दी है। आयातित उड़द भारतीय बन्दरगाहों तक पहुंचने की समयसीमा 31 मार्च 2020 तय की गई है।
केंद्र सरकार ने दाल मिलों को उड़द आयात करने की दी मंजूरी
Last Updated: December 20, 2019 " 11:15 am"
Facebook Comments