इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने आदि शंकराचार्य की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इसी के साथ केदारनाथ धाम योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का लोकार्पण व शुभारंभ भी किया।
इस कार्यक्रम का आदि गुरु शंकराचार्य जिन शिवालयों में पहुंचे थे, उन सभी शिवालयों के सहित अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में लाइव प्रसारण किया गया।
इंदौर शहर में भूतेश्वर महादेव मंदिर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तथा गेंदेश्वर महादेव मंदिर परदेशीपुरा पर सांसद शंकर लालवानी, नगर महामंत्री गणेश गोयल सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लाइव देखा व सुना। कार्यक्रम में अश्विनी शुक्ला , मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, निरंजनसिंह चौहान, दीपक जैन टीनू , नीता शर्मा , सुरेंद्र वाजपेई , चंगीराम यादव , गगन यादव , महेश चौधरी , नितिन कश्यप, अनिल तिवारी सहित अन्य नेताओं , पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को वर्चुअल सुना ।
केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण का साक्षी बना इंदौर, बीजेपी नेताओं ने देखा व सुना लाइव कार्यक्रम
Last Updated: November 5, 2021 " 09:01 pm"
Facebook Comments