डोमिनेटर टीम को 06 विकेट से हराया।
चिराग खंडेलवाल रहे मेन ऑफ द मैच।
इंदौर : KPL क्रिकेट टूर्नामेंट में सेवा क्लब ने खिताब पर कब्जा जमाया। फायनल में उसने डॉमिनेटर टीम को 06 विकेट से पराजित किया।
विराट टर्फ कैफे (एयरपोर्ट के सामने) पर खेले गए फाइनल मुकाबले में सेवा क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। प्रतिद्वंदी टीम डोमिनेटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 ओवर में 65 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेवा क्लब की टीम ने 04 विकेट पर 66 रन बनाए और 06 विकेट से डोमिनेटर को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।सेवा क्लब के चिराग खंडेलवाल ने 32 गेंद में 43 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के लगाए।
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। मैन ऑफ द सीरीज अक्षय खंडेलवाल, बेस्ट बॉलर यश चाचा, मैन ऑफ़ द मैच चिराग खंडेलवाल और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मयंक खंडेलवाल को दिया गया। विजेता टीम को ₹21000 साथ ट्रॉफी प्रदान की गई! उपविजेता टीम को ₹11000 नगद और ट्रॉफी दी गई। पुरस्कार वितरण समारोह में अशोक खंडेलवाल, धीरज खंडेलवाल, लवेश खंडेलवाल, दीपक खंडेलवाल ,हरीश गुप्ता, विपिन मेथी, चेतन खंडेलवाल, महिला इकाई की अध्यक्ष भारती कासलीवाल एवं सचिव अंजू खंडेलवाल सअतिथि के बतौर उपस्थित रहे।