भोपाल : दो नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद शिवराज कैबिनेट की बैठक मंगलवार (5 जनवरी )को बुलाई गई। सीएम शिवराज ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने मंत्रिमंडल के सदस्यों से कहा कि कोई फाइल ज्यादा दिन तक पेंडिंग न रखें। सभी मंत्री परिश्रम की पराकाष्ठा करें लेकिन कुछ समय परिवार को भी दें।
भोपाल में रहने पर एक मंत्री के साथ होगी चाय पर चर्चा।
सीएम शिवराज ने बैठक में कहा कि वे जिस दिन भोपाल में रहेंगे और कोई दौरा नहीं होगा, उस दिन एक मंत्री के साथ वे सुबह की चाय पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि हर तीन माह में कैबिनेट की बैठक इसी तरह हुआ करेगी। बैठक के बाद कोई मंत्री अपने विभाग की विशेष उपलब्धि पर प्रेजेंटेशन देना चाहें तो दे सकता है। सीएम शिवराज ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से कहा कि वे बेहतर काम करें, तनाव न रखें। तन्मयता के साथ के साथ काम करें और आनंद में रहें।