कैबिनेट के निर्णय- 11 अप्रैल

  
Last Updated:  April 12, 2017 " 06:07 am"

1. मध्य प्रदेश में कैरीबैग पर 1 मई से प्रतिबंध

2. मुख्यमंत्री यंग प्रोफेशनल फ़ॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम को मंजूरी
स्कूल ऑफ गवर्नेंस के माध्यम युवाओं को रखा जाएगा। सीएम फॉलोस कहलायेंगे

3. 2017-18 बजट में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम शामिल। 900 करोड़ मंजूर।

4. एमवाय अस्पताल इंदौर को बोनमेरो ट्रांसप्लांट की मंजूरी

5. GMC  में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने को मंजूरी।

6. 5 नए मेडिकल कॉलेजोंको सुविधाओं की मंजूरी

7. 49 जिलों में दीनदयाल रसोई को मंजूरी

8. भोपाल स्मार्ट सिटी डेवेलपमेंट कारपोरेशन को भूमि आवंटन

9. अनेक सिंचाई परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति, राशि स्वीकृत।

10. 14 अप्रैल को सामाजिक समरसता का दिन होगा। ग्रामोदय अभियान चलेगा। सभी प्रभारी मंत्रियों को प्रभार के जिलों में समीक्षा के निर्देश। कुपोषण, महिला कल्याण, आवास योजना,
आदि योजनाओं की समीक्षा के निर्देश।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *