कैलाश चंद्र पन्त और डॉ. विकास दवे हिंदी गौरव अलंकरण से सम्मानित

  
Last Updated:  March 1, 2021 " 02:14 am"

भाषाओं के आपसी समन्वय से हिन्दी होगी मजबूत- प्रो. आच्छा

हिन्दी गौरव को जनमानस के बीच पहुँचाना होगा- डॉ. वैदिक

इंदौर : संस्था ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ के बैनर तले रविवार को साऊथ तुकोगंज स्थित।एक निजी होटल परिसर में हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान वर्ष 2021 के हिन्दी गौरव अलंकरण से मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार कैलाश चंद्र पंत और साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे को हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक थे।चैन्नई के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. बी. एल. आच्छा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सर्वप्रथम अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलन कर समारोह की औपचारिक शुरुआत की। इसके बाद अतिथियों का स्वागत डॉ. नीना जोशी, शिखा जैन, नितेश गुप्ता, ऋतु गुप्ता एवं जलज व्यास ने किया। स्वागत उदबोधन संस्थान के अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ ने दिया।
स्वागत के बाद मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा कैलाशचंद्र पंत एवं डॉ. विकास दवे जी को हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ द्वारा किया गया।

क्षेत्रीय भाषाओं को साथ लेकर ही हिंदी जनमानस तक पहुंचेगी।

इस अवसर पर डॉ वैदिक ने कहा कि ‘ हिन्दी की गौरव गाथा जनमानस के बीच पहुँचनी चाहिए। इसके लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान अच्छा कार्य कर रहा है।
समारोह के अध्यक्ष प्रो बी एल आच्छा ने कहा कि’ भाषाओं का आपसी समन्वय ही हिन्दी को बलवान बनाता है, नए शब्दों को हिंदी में समाहित किया जाना चाहिए।’
हिन्दी गौरव श्री पंत ने अपने वक्तव्य में भाषा के सौष्ठव की चर्चा करते हुए कहा कि ‘शैक्षणिक क्षेत्रों में हिन्दी के महत्व को बढ़ाया जाना चाहिए, तभी प्रगति सम्भव है।’

हिंदी आंदोलन से नहीं समन्वय से आगे बढ़ेगी।

साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे ने कहा कि ‘हिन्दी का वैभव आन्दोलन से नहीं बल्कि विचारधारा और समन्वय से समृद्ध होगा। नई पीढ़ी को हिन्दी से जोड़ना होगा तभी हिन्दी जनमानस तक पहुंचेगी।’

5 रचनाकार काव्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित।

समारोह में काव्य साधक मेरठ से कवयित्री शुभम त्यागी, झाबुआ से हिमांशु भावसार ‘हिन्द’, इंदौर से गौरव साक्षी व महेंद्र पँवार और भोपाल से कवयित्री अपूर्वा चतुर्वेदी को काव्य गौरव सम्मान से नवाजा गया। इसी के साथ अर्चना प्रेम माथुर का कोरोना काल में की गई सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। समारोह का संचालन कवि अंशुल व्यास ने किया।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी, राममूरत राही, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व महासचिव संजीव आचार्य, डॉ. कमल हेतावल, लव यादव, अजय जोशी आदि उपस्थित रहें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *