कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई है। विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में कुछ भी हो सकता है। मेरे फोटो पर भी कभी भी माला डल सकती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। यहां भारत के संविधान की भी अनदेखी की जा रही है। लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले कर टीएमसी के गुंडे उनकी हत्या कर रहे हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी थी लाठियां।
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार किए जा रहे हमले और हाल ही में एक कार्यकर्ता की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में बीजेपी ने प्रदर्शन करते हुए कोलकाता में सीएम ममता के दफ्तर तक मार्च निकालने का प्रयास किया था। कोलकाता पुलिस ने मार्च को बलपूर्वक रोकने का प्रयास करते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े थे। इस दमनात्मक कार्रवाई में बीजेपी नेता अरविंद मेनन सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। इससे आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी रैली निकालकर ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी।