खंडवा रोड पर आकार लेगा तीसरा आईटी पार्क

  
Last Updated:  April 11, 2023 " 06:27 pm"

21 मंजिला आईटी पार्क के निर्माण हेतु 430 करोड़ रुपए के टेंडर को दी गई मंजूरी।

वर्तमान आईटी पार्क के पास खाली 5 एकड़ जमीन पर बनेगा नया आईटी पार्क।

खंडवा रोड पर 5 एकड़ में बनने वाले तीसरे आईटी पार्क में होटल, डाटा सेंटर सहित अन्य सुविधाएं आईटी कम्पनियों के लिए रहेंगी।

इंदौर : एमपीआईडीसी (MPIDC) खंडवा रोड पर अपने मौजूदा आईटी पार्क परिसर में पीछे की तरफ खाली पड़ी लगभग 5 एकड़ जमीन पर तीसरा नया आईटी पार्क बनवा रहा है। 21 मंजिला ऊंचे इस आईटी पार्क के लिए चार कम्पनियों ने टेंडर जमा किए थे। अंतिम रूप से लगभग 430 करोड़ रुपए के टेंडर को मंजूरी दी गई है। जल्द ही कम्पनी आईटी पार्क का निर्माण शुरू कर देगी।

खंडवा रोड पर क्रिस्टल आईटी पार्क सालों पहले बनाया गया था, जो पहले तो अनबिका पड़ा रहा, उसके बाद इसे निजी कम्पनी जूम डेवलपर को बेचा गया, मगर यह सौदा भी खटाई में पड़ गया। उसके बाद औद्योगिक केन्द्र विकास निगम ने इस अधूरे आईटी पार्क को तैयार किया और आज यह महत्वपूर्ण आईटी सेंटर बन चुका है। यहां दूसरे आईटी पार्क अतुल्य भारत का भी कुछ वर्ष पूर्व लोकार्पण हो चुका है। दोनों आईटी पार्क में जानी-मानी कम्पनियां काम कर रहीं हैं। आईटी कम्पनियों की मांग बढऩे के चलते एमपीआईडीसी ने तीसरे आईटी पार्क के निर्माण का निर्णय लिया है। यहां 5 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इस पर यह अत्याधुनिक आईटी पार्क बनेगा। एमपीआईडीसी के एमडी मनीष सिंह के मुताबिक पिछले दिनों चार टेंडर प्राप्त हुए थे, जिसमें सबसे कम दर वाले टेंडर को मंजूरी दी गई है। रायपुर की डीवी कम्पनी इस नए आईटी पार्क का निर्माण करेगी, जिस पर लगभग 430 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस आईटी पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी। डाटा सेंटर, होटल के साथ पर्याप्त पार्किंग की सुविधा भी होगी। 2 साल से अधिक का समय इस नए आईटी पार्क को तैयार होने में लगेगा। अभी लगातार आईटी कम्पनियों के प्रस्ताव मिल रहे हैं, जिसके चलते इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में भी आईटी पार्क निर्मित करवाया जा रहा है। वहीं सिंहासा में भी आईटी पार्क बना है, जहां पर कई कम्पनियां काम कर रही हैं। क्रिस्टल और अतुल्य आईटी पार्क के साथ अब तीसरा आईटी पार्क भी निर्मित होगा, जिससे कई नई आईटी कम्पनियों को यहां निर्मित जगह उपलब्ध होगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *