कोरोना का असर: मप्र विधानसभा का बजट सत्र आगामी आदेश तक स्थगित
Last Updated: July 17, 2020 " 09:11 am"
भोपाल : प्रदेश के अन्य शहरों के साथ राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 जुलाई से प्रारंभ होने वाला विधानसभा का बजट सत्र स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई सर्वदलीय बैठक में सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह एवं संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहे। बैठक में पारित प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाएगा।
अध्यादेश के जरिये लागू होंगे महत्वपूर्ण प्रस्ताव।
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि विधायक और मंत्री आम लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात कहते हैं, यही बात उनपर भी लागू होती है। उन्हें भी दिशा- निर्देशों का पालन करना चाहिए। इसीलिए बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया है। जो भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव होंगे अध्यादेश के जरिए लागू किए जाएंगे।