इंदौर : कोरोना वैक्सिनेशन का दौर जहां लगातार चल रहा है, वहीं कोरोना का प्रकोप अब नहीं के बराबर रह गया है। नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं। बीते दो दिनों से कोरोना संक्रमण से कोई मौत भी नहीं हुई है।
30 नए संक्रमित मिले।
शनिवार 23 जनवरी को 1934 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 3781 सैम्पल टेस्ट किए गए। 3747 निगेटिव पाए गए। 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 4 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 759280 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें 57295 पॉजिटिव पाए गए। 96 फीसदी ठीक भी हो चुके हैं।
51 किए गए डिस्चार्ज।
शनिवार को कोरोना को हराकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 51 रही। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 55194 मरीज रिकवर हो चुके हैं। 1177 मरीज फिलहाल भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं।
शनिवार को कोई भी मौत कोरोना से नहीं हुई। अभी तक कुल 924 मरीज कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।