इंदौर : लम्बे समय बाद कोरोना संक्रमण में फिर उछाल आया है, हालांकि ये उछाल जिले के नागरिक इलाकों में नहीं बल्कि महू स्थित सैन्य छावनी में नजर आया है। यहां स्थित मिलिट्री अस्पताल में 30 कोरोना संक्रमित जवान भर्ती किए गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। अचानक कोरोना संक्रमण के इस विस्फोट ने सैन्य प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है।
32 नए कोरोना संक्रमित मिले।
गुरुवार 23 सितंबर को 8525 सैम्पल लिए गए। 8552 की टेस्टिंग की गई। 8512 निगेटिव पाए गए जबकि 32 पॉजिटिव निकले। इनमें महू सैन्य छावनी के 30 कोरोना संक्रमित शामिल हैं जबकि नागरिक इलाकों से सिर्फ 2 ही कोरोना के मरीज मिले हैं।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 25 लाख 23 हजार 848 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। इनमें 1लाख 53 हजार 140 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 1 लाख 51 हजार 696 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2 मरीज गुरुवार को डिस्चार्ज किए गए। 53 मरीजों का इलाज फिलहाल जारी है। आज दिनांक तक कुल 1391 मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई है।