इंदौर : कोरोना के प्रकोप में गिरावट का दौर जारी है। पाजिटिविटी रेट में लगातार कमीं आ रही है। नए संक्रमित मामलों में भी उल्लेखनीय कमीं दर्ज की जा रही है वहीं रिकवर होने वालों की तादाद सतत बढ़ रही है। यही क्रम जारी रहा तो मई अंत तक कोरोना से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।
1072 नए संक्रमित मिले।
बुधवार 19 मई को 6622 आरटी पीसीआर और 3540 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 10156 की टेस्टिंग की गई। 9016 निगेटिव पाए गए। 1072 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 56 रिपीट पॉजिटिव निकले। 12 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 13 लाख 65 हजार 705 सैम्पल की जांच की गई । 1 लाख 42 हजार 672 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से ज्यादातर ठीक हो चुके हैं।
2110 किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 2110 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 30 हजार 03 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं। 11383 का इलाज चल रहा है।
5 मरीजों की हुई मौत।
बुधवार को 5 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए अपनी जिंदगी गंवा दी। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1286 मरीजों की जान कोरोना संक्रमण ने ले ली है।