इंदौर : शहर में कोरोना महामारी के उपचार के लिए विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए विधायक रमेश मैंदोला, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और अन्य वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में शहर के प्रसिद्ध रसोईये शिव महाराज के माध्यम से प्रतिदिन औसतन ढाई से तीन हजार भोजन के पैकेटस तैयार करवाकर उन्हे अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है। गत 3 मई से चल रहे इस सेवा प्रकल्प में प्रतिदिन गर्मागर्म शुद्ध सात्विक भोजन मेन्यू बदल कर दिया जा रहा है।
भाजपा के नगर महामंत्री गणेश गोयल ने बताया कि वैसे तो शिव महाराज कई बड़े आयोजनों में देश विदेश की नामी गिरामी हस्तियों को स्वादिष्ट एवं सुस्वादु भोजन परोस कर वाहवाही प्राप्त कर चुके हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते उन्हे बीमार लोगों एवं उनके परिजनों के लिए भोजन बनाने का अवसर मिला है। वे पालदा स्थित अपने रसोई घर में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से भोजन निर्माण का काम शुरू कर देते हैं। करीब 30 महिलाएं रोटियां बेलने का और 30 अन्य महिलाएं तैयार भोजन को पैकेट्स याने लंच बाॅक्स में रखने के काम में तैनात है। पांच अन्य रसोइए सब्जी, दाल, चांवल और मिठाई तैयार करते हैं। इस तरह रोज 65 लोग मिलकर चार घंटे में यह भोजन बना रहे हैं। प्रतिदिन एक पैकेट में 5 ताजा रोटियां, एक सब्जी (हर दिन बदल कर), दाल, चांवल,एक मिठाई, अचार, नमक आदि रख कर सुबह 10 से 11 के बीच चार वाहनों में रख कर वितरण के लिए कार्यकर्ता निकल पड़ते हैं। इस सेवा का एक पहलू यह भी है कि न तो पैकेट्स पर किसी का नाम है और न ही वाहन पर ऐसा कोई संकेत दिया गया है जिससे पता चले कि यह सेवा किस पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं। पिछले 14 दिनों से यह सिलसिला अनवरत जारी है। कभी 2500 तो कभी 3100 पैकेटस प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं। इनका वितरण भी दोपहर 1 बजे तक कर दिया जाता है। भाजपा के जो कार्यकर्ता इस सेवा में जुटे हैं, वे पीपीई किट्स, मास्क एवं अन्य सुरक्षा साधनों का प्रयोग कर रहे हैं। शिव महाराज के अनुसार यह सेवा लगातार कोरोना कर्फ्यू हटने तक जारी रहेगी।
कोरोना मरीजों के परिजनों को विधायक मेंदोला और साथी रोज कर रहे भोजन पैकेट्स का वितरण
Last Updated: May 18, 2021 " 03:30 pm"
Facebook Comments