इंदौर : तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना पर पूरीतरह नियंत्रण पाए जाने में अभी समय लग सकता है। जितने सैम्पल्स प्रतिदिन टेस्ट किए जा रहे हैं, उनमें से 7 से 9 फीसदी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।
78 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि।
मंगलवार को 891 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। पुराने सैम्पल मिलाकर 928 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें 850 निगेटिव पाए गए जबकि 78 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन्हें जोड़कर आज दिनांक तक 26182 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, इनमें से 2715 पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि बड़ी संख्या ऐसे मरीजों की भी है जो रिकवर हो चुके हैं।
कोरोना ने छीनी 2 और जिंदगी, कुल मृतक हुए 105
मंगलवार को कोरोना प्रभावित 2 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 105 हो गई है।
16 और मरीज हुए डिस्चार्ज..
मंगलवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों से 16 और मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने की पुष्टि सीएमएचओ डॉ. जड़िया ने की है। इनके सहित कुल 1174 मरीज अब तक कोरोना को शिकस्त देकर अपने घरों को लौट गए हैं। जबकि 1436 मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में चल रहा है।
क्वारन टाइन से 73 को मिली आजादी।
क्वारनटाइन सेंटरों से कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने वाले लोगों को छोड़ने का सिलसिला भी जारी है। मंगलवार को 73 लोगों को क्वारनटाइन सेंटरों से छोड़ा गया, इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक कुल 2510 लोगों को क्वारन टाइन सेंटरों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।