इंदौर : प्रशासन की सख्ती और जनता कर्फ्यू का असर अब दिखाई देने लगा है। कोरोना संक्रमण का ग्राफ धीरे- धीरे नीचे जा रहा है। संक्रमित मामलों में भी लगातार गिरावट आ रही है। इससे शहर के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन की उपलब्धता भी सुगम हुई है। यह स्थिति बनी रही तो जल्दी ही शहर कोरोना से मुक्त हो सकता है।
1153 नए संक्रमित मिले।
बुधवार को 6117 आरटी पीसीआर और 3359 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9456 की टेस्टिंग की गई। 8259 निगेटिव पाए गए। 1153 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 38 रिपीट पॉजिटिव निकले।06 सैम्पल खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 13 लाख 55 हजार 549 सैम्पलों की टेस्टिंग गई। 1लाख 41 हजार 600 पॉजिटिव पाए गए। हालांकि इनमें से 88 फ़ीसदी से अधिक ठीक हो चुके हैं।
1531 किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 1531 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 27 हजार 893 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। 12426 का इलाज चल रहा है।
7 मरीजों की मौत।
बुधवार को 7 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक 1281 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।