इंदौर : कोरोना संक्रमण में आई तेजी का सिलसिला अभी भी बरकरार है। रविवार 7 मार्च को भी डेढ़ सौ से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए। हालांकि संक्रमित से ज्यादा तादाद ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की रही।
166 नए संक्रमित मिले।
रविवार को 2155 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 2199 सैम्पल टेस्ट किए गए। 2005 निगेटिव पाए गए। 166 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 28 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 848054 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें कुल 60886 पॉजिटिव पाए गए हैं।
207 किए गए डिस्चार्ज।
शनिवार को 207 मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 58597 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। 1353 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।
1 मरीज की मौत।
शनिवार को एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अब तज कुल 936 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।