इंदौर : शनिवार को आए उछाल के बाद कोरोना संक्रमण में रविवार को पुनः गिरावट आ गई। कुल टेस्टिंग के अनुपात में केवल एक फीसदी संक्रमित पाए गए। किसी संक्रमित मरीज की मौत भी दर्ज नहीं की गई।
24 नए संक्रमित मिले।
रविवार को 1603 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन सहित कुल 2399 सैम्पल टेस्ट किए गए। 2373 निगेटिव पाए गए। 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज दिनांक तक कुल 780266 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 57514 पॉजिटिव पाए गए।इनमें से 98 फीसदी रिकवर हो चुके हैं।
32 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
शनिवार को 32 मरीज कोरोना को हराने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 56208 मरीज रिकवर होने में कामयाब रहे हैं। 382 का फिलहाल इलाज चल रहा है।
कोई नई डेथ नहीं।
बीते 9-10 दिनों से कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। अब तक कुल 924 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।