इंदौर : जुलाई माह में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने शुक्रवार को नई छलांग लगाते हुए 150 सौ का आंकड़ा पार कर लिया। ऐसे में सोमवार से जब शहर पूरी तरह खुल जाएगा तो संक्रमण और तेजी से बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। जिले में कोरोना मृत्यु दर अभी भी साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा है, वहीं रिकवरी रेट गिरकर 70 फीसदी से कम हो गया है।
153 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि। ग्रोथ रेट बढ़कर 9 फीसदी से ज्यादा हुआ…!
शुक्रवार को 1563 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। 1587 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें से 1399 निगेटिव पाए गए जबकि 153 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसका अनुपात निकाला जाए तो शहर में कोरोना का ग्रोथ रेट 9 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है। जांच में 20 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव मिले जबकि 15 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 128422 सैम्पल की टेस्टिंग हो चुकी है। इनमें 6709 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे आज तक का औसत निकाला जाए तो 5 फीसदी से ज्यादा है।
1 और मरीज की मौत, मृत्यु दर साढ़े चार फीसदी से ऊपर…!
शुक्रवार को एक और मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इसे मिलाकर अब तक 303 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। कुल संक्रमितों से इसका औसत निकाला जाए तो जिले में मृत्यु दर 4. 51 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
54 मरीज डिस्चार्ज किए गए। रिकवरी रेट 68 फीसदी…!
कोरोना संक्रमित ज्यादातर मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं। शुक्रवार को 54 मरीज स्वस्थ्य होने पर कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक 4603 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट आए हैं। 1803 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।