इंदौर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण की शुरुआत शनिवार 16 जनवरी से हो रही है। पहले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। इस बीच कोरोना के फैलाव पर ब्रेक लग गया है। संक्रमित मामले अब बेहद कम हो गए हैं। मकर संक्रांति पर भी संक्रमित मामलों की तादाद सौ से कम रही जबकि ठीक होकर डिस्चार्ज होनेवालों की तादाद सौ से ज्यादा रही।
82 नए मामले आए सामने।
गुरुवार 14 जनवरी को 1567 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 3420 सैम्पलों की जांच की गई। 3331 निगेटिव पाए गए। 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 6 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 1 सैम्पल खारिज किया गया। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 725224 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें से 56926 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 95 फीसदी से ज्यादा ठीक हो चुके हैं।
121 मरीज किए डिस्चार्ज।
गुरुवार को 121 मरीजों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हांसिल की।इन्हें मिलाकर अब तक कुल 54087 मरीज कोरोना को पराजित करने में सफल रहे हैं। 1923 का इलाज फिलहाल चल रहा है।
2 मरीजों ने तोड़ा दम।
गुरुवार को 2 और संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 916 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।