इंदौर : शहर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। बीते तीन दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।रविवार को तो संक्रमित मामलों में खासी बढ़ोतरी हो गई। एक फीसदी से भी कम मिल रहे कोरोना संक्रमितों के मामले रविवार को 5 फीसदी से भी ज्यादा दर्ज किए गए। वैक्सीन के आने के बाद लोगों द्वारा कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही को इसकी वजह माना जा रहा है। लोग नहीं चेते तो हालात पुनः गंभीर हो सकते हैं।
89 नए संक्रमित मिले।
रविवार को 595 नए सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 1597 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1505 निगेटिव पाए गए। 89 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 3 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 808862 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। अब तक 58,087 पॉजिटिव पाए गए।इनमें से 98 फीसदी ठीक हो चुके हैं।
39 किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 39 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 56820 मरीज रिकवर होकर घर लौट गए हैं। 340 का इलाज फिलहाल चल रहा है।
1 संक्रमित मरीज की मौत।
रविवार को एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 927 मरीज कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।