इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी चिंता का कारण बनती जा रही है। मंगलवार 9 मार्च को नए संक्रमित मामले पौने दो सौ के पार हो गए। एक मरीज की मौत भी हुई।
184 नए संक्रमित मिले।
मंगलवार को 2882 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 2887सैम्पल टेस्ट किए गए। 2679 निगेटिव पाए गए। 184 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपीट पॉजिटिव 24 निकले।आज दिनांक तक कुल 853501 सैम्पल टेस्ट किए गए। अब तक कुल पॉजिटिव 61227 पाए गए हैं।
124 डिस्चार्ज किए गए।
मंगलवार को 124 मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए।इन्हें मिलाकर अब तक 58932 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। 1357 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।
1 और मरीज की मौत।
मंगलवार को 1 और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 938 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
Facebook Comments