कोरोना से ज्यादा खतरनाक है डेंगू- कलेक्टर

  
Last Updated:  September 16, 2021 " 02:52 am"

इंदौर : डेंगू को लेकर बुधवार से प्रारंभ किए गए जन जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल और डीआईजी मनीष कपूरिया मालवा मिल क्षेत्र की पतरे वाली बस्ती में पहुंचे। यहां इन अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी की अपने आसपास और घर में कहीं भी पानी एकत्रित नहीं होने दें क्योंकि डेंगू का लारवा कई दिनों तक इसी एकत्रित पानी में ही पनपता है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि डेंगू को लेकर जागरूकता बहुत आवश्यक है। कई मामलों में तो डेंगू कोविड से भी ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने डेंगू का प्रकोप और बढ़ने की आशंका जताते हुए कहा कि लोग सावधानी बरतें और घर व आसपास पानी जमा न होने दे। जरूरी होने पर दवाई का छिड़काव करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *