इंदौर : कोरोना का प्रकोप अब भयावह रूप लेता जा रहा है। जिस तेजी के साथ संक्रमण बढ़ रहा है, वह वाकई हैरान कर देने वाला है। संक्रमण बढ़ने के साथ लोगों की जिंदगियां भी खतरे में पड़ रहीं हैं। शुक्रवार 11 सितंबर को अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए, हालांकि टेस्टिंग के अनुपात में संक्रमण के आंकड़ों को देखा जाए तो गुरुवार की तुलना में कम रहे। गुरुवार को 13 फीसदी संक्रमित मामले पाए गए थे, वहीं शुक्रवार को 12 फीसदी सैम्पल संक्रमित निकले। 7 लोगों की जिंदगी भी कोरोना ने छीन ली। इन्हें मिलाकर कोरोना से होनेवाली मौतों का आंकड़ा साढ़े चार सौ के पार हो गया है।
341 नए सैम्पल संक्रमित पाए गए।
शुक्रवार को 1324 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। 2838 सैम्पलों की जांच की गई। 2479 निगेटिव पाए गए। 341 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। 18 रिपीट पॉजिटिव मिले।
आज दिनांक तक की बात करें तो 247665 सैम्पलों की अब तक जांच की गई। 16431 मामलों में संक्रमण की पुष्टि की गई।
7 कोरोना संक्रमितों की मौत।
शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत हो गई। एक ही दिन में अब तक ये सबसे ज्यादा मौतें हैं। इन्हें मिलाकर कोरोना से मौतों का आंकड़ा 451 हो गया है।
113 मरीजों ने दी कोरोना को मात।
शुक्रवार को ठीक होनेवाले 113 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 11204 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।