इंदौर : कोरोना संक्रमण का प्रकोप शहर में भले ही कम हो गया हो पर संक्रमित लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार 4 जनवरी को भी 5 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 892 मरीज कोरोना से अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं।
143 नए संक्रमित मिले।
सोमवार को 2663 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 5371 सैम्पलों की जांच की गई। 5215 निगेटिव पाए गए। 143 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 683146 सैम्पलों की जांच की गई। 55725 संक्रमित पाए गए। इनमें से 93 फीसदी ठीक हो चुके हैं।
108 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
सोमवार को 108 मरीजों ने कोरोना को पटखनी देने में कामयाबी हासिल की। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 52376 मरीज कोरोना पर विजय पा चुके हैं। 2457 का इलाज चल रहा है।
Facebook Comments