कोरोना से लड़ने में मीडिया का अहम योगदान- कलेक्टर

  
Last Updated:  August 15, 2020 " 10:25 am"

इंदौर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर प्रेस क्लब में ‘एक मास्क अनेक जिंदगी’ अभियान का शुभारंभ कलेक्टर मनीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इंदौर नगर निगम द्वारा प्रायोजित इस अभियान के तहत इंदौर प्रेस क्लब में मास्क बैंक स्थापित किया गया है। इस बैंक के जरिये जरूरत मंद लोगो को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। निगम प्रशासन ने अपने अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मास्क बैंक स्थापित किए हैं।

*कोरोना संक्रमण से लड़ने में मीडिया का अहम योगदान।*

प्रेस क्लब में ‘एक मास्क अनेक जिंदगी’ अभियान का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मीडिया ने जागरूकता लाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा विषम हालातों में जिस बहादुरी और जज्बे के साथ मीडिया कर्मियों ने साथ दिया वह अनुकरणीय है। सभी के सहयोग से संक्रमण का बड़ा और भयावह दौर निकल चुका है। आज भले कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा नजर आ रहे हैं मगर ठीक होने वालों की भी तादाद बढ़ गई है। होम क्वॉरेंटाइन में रहते हुए लोग संक्रमण से मुक्त हो रहे है। संक्रमण से जारी जंग में इंदौर प्रेस क्लब के सहयोग की भी कलेक्टर श्री सिंह ने मुक्त कंठ से सराहना की।

*प्रेस क्लब ने भी दिया सहयोग*

‘एक मास्क अनेक जिंदगी’ अभियान में इंदौर प्रेस क्लब ने अपनी ओर से 2 हजार मास्क और 1 हजार मीटर कपड़ा प्रदान किया। क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कोरोना जैसी आपदा से हम एकजुट होकर ही जीत पाएंगे। कोरोना से जारी जंग में मास्क ही एकमात्र कारगर हथियार है और इसके लिए प्रेस क्लब हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
इस मौके पर समाजसेवी धर्मेंद्र जैन ने भी 1 हजार मास्क का सहयोग प्रदान किया।

*मास्क नही तो जुर्माना*

समारोह में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा मास्क लगाने की अनिवार्यता वक्त की जरूरत है। अधिकांश नागरिक इसके महत्व को समझ रहे हैं। कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उन पर सख्ती जरूरी है। उन्होंने नगर निगम अफसरों को निर्देश दिए कि मास्क नही लगाने वाले लोगों पर सौ रुपए का जुर्माना किया जाए।
समारोह में नगर निगम के अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव, रजनीश कसेरा, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, दीपक कर्दम, महासचिव हेमंत शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन की अधिकारी रश्मि चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, सचिव अभिषेक मिश्रा, प्रेस क्लब वर्किंग कमेटी मेम्बर विपिन नीमा, अभय तिवारी, राहुल वाविकर, प्रवीण बरनाले, प्रियंका पांडे, वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा, शैलेश पाठक, प्रदीप मिश्रा, लोकेंद्र थनवार, श्री अमित जलधारी, सुधाकर सिंह, राजेन्द्र कोपरगांवकर, संतोष शितोले, श्री जितेंद्र जाखेटिया, आशु पटेल, प्रवीण सावंत, उमेश शर्मा मामा, प्रकाश तिवारी, अशोक समन सहित अनेक पत्रकार और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *