देवास। देवास विधायक तुकोजीराव पवार के निधन के बाद मिली 13 दिन की जमानत के बाद लंबे समय से राघोगढ़ हत्याकांड मामले को लेकर फरार चल रहे देवास के दिवंगत विधायक तथा पूर्व तुकोजीराव पवार के पुत्र एवं वर्तमान विधायक गायत्रीराजे पवार के पुत्र विक्रमसिंह पवार आज सुबह देवास जिला न्यायालय में सेशन कोर्ट में न्यायाधीश मनीष कुमारसिंह की कोर्ट में पेश हुए, जहां से उनका जेल वारंट बन गया, सूत्र बताते हैं कि विक्रमसिंह पवार की तबियत खराब है, और मुखबीर की सूचना पर देवास के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था, हालाकि इसी मामले में अन्य सभी आरोपियों को पहले ही दोषमुक्त कर दिया गया है। विक्रमसिंह पवार के कोर्ट में मौजूद रहने के दौरान अनेको महाराज समर्थक वहां मौजूद थे। जो बाद में जेल वारंट बनने के बाद उनके साथ जेल तक गये, जेल पर भी पवार समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है, पहले पवार को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, उसके बाद वहां जेल ले जाया गया है, जेल के सामने पवार समर्थको का जमावडा है। कानूनी सूत्र बताते हैं कि अब जल्द ही कोई निर्णायक फैसला आ सकता है। मामले की पैरवी एडवोकेट अशोक वर्मा ने की। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए एक बार फिर जमानत की अर्जी दाखिल की जा सकती है
कोर्ट में पेश हुए विक्रमसिंह पवार का जेल वारंट बन गया
Last Updated: January 4, 2017 " 09:26 am"
Facebook Comments