कोलकाता पुलिस की ओर से भी पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट।
नई दिल्ली: कोलकाता रेप और मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में दाखिल की है। बताया जाता है कि सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस द्वारा की गई लापरवाही का जिक्र किया है। संदेह के आधार पर जिन लोगों से पूछताछ की गई है, उनका भी ब्यौरा स्टेटस रिपोर्ट में दिया गया है। जांच एजेंसी ने घटनास्थल को सुरक्षित नहीं किए जाने की बात भी रिपोर्ट में कही है।
सीबीआई के साथ ही कोलकाता पुलिस ने भी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। इसमें पुलिस द्वारा की गई जांच में लापरवाही के आरोपों को नकारते हुए घटना के दिन का ब्योरा पेश किया गया है।
सीबीआई ने पिछले 6 दिन में दो लोगों से लगातार पूछताछ की है. पहला मुख्य आरोपी संजय रॉय है तो दूसरा पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष है। सीबीआई ने अस्पताल में जाकर सभी फोरेंसिक जांच की और सबूत इकट्ठा किए। सीबीआई की सीएफएसएल टीम के 5 डॉक्टर्स ने संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया यानी उसकी मानसिक स्थिति जानने की कोशिश की, जिसकी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफिक टेस्ट की अनुमति भी अदालत से मांगी है।इस एंगल पर भी मामले की जांच की जा रही है कि क्या वारदात में अकेले संजय रॉय शामिल था या एक से ज्यादा आरोपी थे। सीबीआई ने अस्पताल यानी क्राइम सीन कई बार विजिट किया और एक्सपर्ट्स के साथ सैंपल इकट्ठे किए, साथ ही स्पॉट की मैपिंग भी की गई. अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज जिसमें वारदात से पहले और बाद में आरोपी संजय रॉय की मूवमेंट देखी गई, उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई। क्राइम सीन पर बहुत सारे फुटप्रिंट्स मिले हैं, क्योंकि हत्या के बाद क्राइम सीन को सुरक्षित नहीं रखा गया।इसके अलावा आसपास किए रेनोवेशन की वजह से भी कई सबूत मिटने का शक है।
पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को लेकर कई एंगल से की जा रही जांच।
सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को लेकर मामले को छुपाने सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।इस बात की भी जांच की जा रही है की संदीप घोष ने जल्दबाजी में परिवार को क्यों कहा कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है? क्या जानबूझकर इस तरह की बात कही गई जिससे हत्या को छुपाया जा सके और सबूत मिटाए जा सकें..? आखिर क्यों पुलिस को जानकारी देने से पहले संदीप घोष ने अस्पताल स्टाफ के साथ मीटिंग की। संदीप घोष ने तुरंत इस्तीफा देकर कही और ज्वॉइनिंग क्यों की। इन सभी बिंदुओं पर सीबीआई संदीप घोष से पूछताछ कर रही है।